CG NEWS :रायपुर, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को सम्बोधित करने वाले है। इस जनसभा को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और दोनों उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा पीएम मोदी की "विजय संकल्प शंखनाद महारैली" में शामिल होने के लिए रायपुर से रवाना हो गए हैं। इस दौरान सीएम साय ने कहा - छत्तीसगढ़ की जनता को पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर पूरा भरोसा है। पीएम मोदी की 'विजय संकल्प' रैली पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा, हम (सीएम और दोनों डिप्टी सीएम) रैली में शामिल होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के लोगों को पीएम पर भरोसा है। आज की रैली सफल तो होगी ही, प्रभावशाली भी होगी। चुनाव प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था।
MP/CG
Comments (0)