मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना हैं। और ठीक चुनाव से पहले मप्र में दल-बदल का खेल शुरु हो गया है। जैसे बरसात में कई प्रकार के मेंढ़क पानी के कारण बाहर आ जाते है और अपना नया अशियाना तलाशने लगते है, ठीक वैसे ही नेता चुनाव के समय दल-बदल करने लग जाते हैं। इसी प्रथा को बढ़ाए रखने के लिए आज बहुजन समाज पार्टी के कुछ नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं।
सचिन यादव का बयान
इस मौके पर कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि, “बहुजन समाज पार्टी के और भी लोग हमारे संपर्क में हैं, उनको भी शामिल करने की तैयारी चल रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि, बहुजन समाज पार्टी के लगभग कई मज़बूत साथी हमारे टीम में शामिल हुए है। पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों से प्रभावित होकर वो आज शामिल हुए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं।यह एक शुरुआत है, आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के और भी लोग शामिल होंगे”
कमलनाथ की मौजूदगी में ली सदस्यता
भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में आज कमलनाथ की मौजूदगी में निमाड़ क्षेत्र के बसपा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली। इसे लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि, बसपा बीजेपी सपा तमाम पार्टियों के कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर रहे हैं। सब समझ चुके हैं कि, मध्य प्रदेश में सबसे बड़े नेता कमलनाथ है और सभी उनके साथ काम करना चाहते हैं।
Comments (0)