सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10 मई को आलीराजपुर(MADHYA PRADESH NEWS) से मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरे चरण प्रारंभ होगा। 25 मई तक चलने(MADHYA PRADESH NEWS) वाले अभियान में आमजन की कोई समस्या बाकी नहीं रहनी चाहिए। लोगों को रामराज्य का अहसास हो, तो ही हम सबको अपने दायित्वों के शत-प्रतिशत निर्वहन का संतोष होगा।
शिविर लगाए जाएंगे
अभियान में अविवादित नामांतरण, बंटवारा, स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र, भवन अनुज्ञा, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन जैसे 67 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। नगरीय क्षेत्रों वार्ड और पंचायत स्तर पर मैदानी कार्यालयों में शिविर लगाए जाएंगे। लंबित आवेदनों के निराकरण की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
प्रभारी मंत्री भी अभियान के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करें
उन्होंने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि प्रत्येक कार्यालय में नोडल अधिकारी नामांकित करें। 25 मई के बाद किसी भी पात्र आवेदक कोई भी आवेदन निराकरण के लिए शेष नहीं रहना चाहिए। हमें लोगों की संतुष्टि पर विशेष ध्यान रखना है। कलेक्टर, प्रभारी मंत्री से चर्चा करके जिले में अभियान की रूपरेखा तैयार करें। प्रभारी मंत्री भी अभियान के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करें।
आगे सीएम ने कहा कि अभियान के अंतर्गत सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों का सौ प्रतिशत निराकरण किया जाए। इसके लिए सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर प्रत्येक जिले का अलग से पेज बनाया जाएगा, इस पर 15 अप्रैल तक दर्ज शिकायतों को निकायवार प्रदर्शित किया जाएगा। शिकायत का निराकरण होने पर इसकी सूचना अवश्य दी जाए।
Comments (0)