एमपी में चुनावी शबाब अब पूरे चरम पर है। दोनों ही दलों के बीच जमकर सभाएं व यात्राएं की जा रही है। इसी क्रम में बीजेपी उम्मीदवार आलोक शर्मा के समर्थन में सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल में एक रोड़ शो किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान का एक बार फिर संवेदनशील रूप देखने को मिला। सीएम से मिलने एक बच्चा मंच पर आया। उसने एक चिट्ठी सीएम शिवराज को थमाई। मुख्यमंत्री ने चिट्ठी पढ़ते हुए कहा कि, मिस्बाह बेटे ने मुझे एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में उसने लिखा है कि, शिवराज मामा…निवेदन है कि, मेरे अब्बा 4 महीने से बीमार हैं वो चल नहीं पा रहे हैं, उनके पांव काम नहीं कर रहे हैं।
तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे - सीएम शिवराज सिंह
इसके बाद उसी समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भरे मंच से ही ऐलान किया कि, मैं अभी तुम्हारे अब्बा से मिलूंगा और जो तुमने कहा है कि, मामा उनके इलाज में मदद करो बेटा पूरा इलाज होगा चिंता मत करना। वहीं आगे प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह ने कहा कि, मिस्बाह जैसे भांजों को ये मामा कभी निराश नहीं करेगा। तुम्हारे पापा जल्द ही ठीक होंगे।
कमल नाथ की उम्र 77 साल है, राहुल ने 72 बताई - सीएम शिवराज
वहीं अपनी इस चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि, कांग्रेस ने तो सत्यानाश कर दिया था। कल राहुल बाबा आए कहते हैं, मोहब्बत की दुकान, लेकिन झूठ की दुकान खोलते हैं। पता नहीं मामा पर कितने आरोप लगा दिए। मामा झूठा, मामा बेईमान। सीएम शिवराज सिंह ने आगे अपने इस संबोधन में आगे कहा कि, अच्छा, बोलते-बोलते यह भी बोल गए कि, कमलनाथ की उम्र 72 साल है। राहुल गांधी उम्र बताते तो सही बताते, 77 साल की उम्र 72 साल बता रहे हैं। अभी तो मैं जवान हूं कितने झूठ बोले ?
गंगा जी से जीत का संकल्प लेकर आया हूं - सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में कल रात आयोजित रैली को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि, अभी उत्तराखंड से गंगा जी की पूजा करके आया हूं। एक ही संकल्प लेकर आया हूं कि, मध्य प्रदेश की धरती पर भारी बहुमतों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे।
Comments (0)