मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मप्र में कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। विधानसभा चुनाव को केंद्र में रखकर कांग्रेस और बीजेपी रैलियां कर रही है। केंद्रीय नेताओं का लगातार दौरा इस बात का संकेत है कि कि दोनों ही पार्टियों ने साल के अंत में होने वाले चुनाव के लिए कमर कस ली है। बीते दिनों प्रधानमंत्री मोदी एमपी दौरे पर थे। अब प्रियंका गांधी एमपी का दौरा करने आ रही है। इस बात की जानकारी नेता प्रतिपक्ष डाक्टर गोविंद सिंह ने दी है। ग्वालियर में 21 जुलाई को प्रियंका गांधी की सभा आयोजित होगी। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कहा प्रियंका गांधी ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ को घेरने के लिए आ रही है।
कांग्रेस ने की तैयारियां
ग्वालियर में प्रियंका गांधी की आम सभा को लेकर कांग्रेस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इतना ही नहीं ग्वालियर कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी के आगमन की तैयारियों को लेकर बैठक की है। जिसमें ग्वालियर-चंबल से सभी कांग्रेस नेता और विधायक मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल तक का प्लान बनेगा।Read More: कृषि मंत्री कमल पटेल ने फसल बीमा रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना...
Comments (0)