आज शिवराज कैबिनेट की बैठक है। कैबिनेट बैठक में (SHIVRAJ CABINET)दो दर्जन प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी मिल सकती है। बैठक में ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधीन बनने वाली एक हजार बिस्तर की अस्पताल के लिए 972 नए पद सृजित करने, (SHIVRAJ CABINET)इंदौर देवी अहिल्या स्मारक व नए कॉलेज तथा 45 शहरों में रसोई केंद्र शुरू करने के प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। मंत्रिमंडल में सतना में चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण की 338 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय मंजूरी और इंदौर में देवी अहिल्या माता प्रतिमा व स्मारक बनाने के लिए लालबाग क्षेत्र में एक हेक्टेयर से अधिक जमीन देने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जा रहा है।
इन प्रस्तावों पर भी होगा विचार
विद्युत वितरण कंपनियों में आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत आईटीआई पास लाइनमैनों को जोखिम भत्ता स्वीकृत करने, पंद्रहवें केन्द्रीय वित्त आयोग की अवॉर्ड अवधि एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2026 तक करने, लोकायुक्त संगठन में कुल 475 अस्थाई पदों को निरंतर रखने और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इकाई ग्वालियर एवं रीवा हेतु फर्राश एवं चौकीदार के स्वीकृत अस्थाई पदों को निरंतर रखे जाने के प्रस्ताव भी कैबिनेट में शामिल किए गए हैं। इसके साथ ही निवाड़ी के लिए जिला शिक्षा केंद्र कार्यालय के लिए पदों की मंजूरी और प्रदेश के राजस्व न्यायालयों की कंप्यूटरीकरण परियोजना (आरसीएमएस 4.0) लागू किए जाने पर भी कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड छह क्रमांक चार के अंतर्गत दी जाने वाली राहत राशि तथा उनके निर्धारित मानदंडों में संशोधन करने भी विचार किया जाएगा। इसी तरह कैबिनेट में इंदौर के नंदा नगर में नया कॉलेज खोलने, प्रदेश के 45 बड़े शहरों में गरीबों के लिए रसोई केंद्र खोलने का भी प्रस्ताव है। इनमें से 25 रसोई केंद्र चलित होंगे। यहां गरीबों सस्ती दरों पर खाना मिलेगा।
Comments (0)