भोपाल - गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ( Narottam Mishra) ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर शायराना अंदाज में कटाक्ष किया है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के चुनाव में मेरा क्या कसूर। टैग लाइन देने पर गृह मंत्री मिश्रा ( Narottam Mishra) ने कहा कि, दोनों सत्ता के नशे में चूर है। ना इनका कसूर ना उनका कसूर। ना इन्होंने सिग्नल देखा ना उन्होंने सिग्नल देखा एक्सीडेंट हो गया रब्बा रब्बा।
Narottam Mishra ने कसा कमलनाथ पर तंज
नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, एक्सीडेंट और कसूर यह था कि, कमलनाथ पार्टी को संभाल नहीं पाए। किसान को धोखा दिया, किसान का कर्ज माफ नहीं किया यह कसूर था। बेरोजगारी भत्ता देने का वचन देकर पूरा नहीं किया यह कसूर था। संबल योजना बंद कर दी यह कसूर था। आप प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता के कसूरवार हैं।
सब को बता है कि, आप व्यापारी हो
पीसीसी चीफ कमलनाथ के ना वो मामा है न चाय बेचने वाले है और न ही महाराजा बाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि, आखिर क्यों कमलनाथ इतनी सफाई दें रहे है। सब को बता है कि, आप व्यापारी हो और आपको सरकार चलाने का तरीका भी व्यवसाई था। आप कॉर्पोरेट कल्चर से सरकार चलाई। जनता से कोई मतलब नहीं था। उन्होंने कहा कि, कमलनाथ ने नफा-नुकसान देखकर सरकार चलाई।
हमें दोनों की जोड़ी से हमेशा फायदा ही होता हैं
कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के दौरे पर गृहमंत्री मिश्रा ने तंज सकते हुए कहा कि, हमें दोनों ( कमलनाथ और दिग्विजय ) की जोड़ी से हमेशा फायदा ही होता हैं। अच्छा होगा वे अपनी पार्टी पर फोकस करें। कहीं फिर न पार्टी टूट-फूट जाएं। वहीं हनुमान जयंती को लेकर उन्होंने कहा कि, हनुमान जयंती को देखते हुए सभी स्थानों पर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें - Karnataka Election 2023: चुनाव से पहले JDS पूर्व सांसद लीडर शिवाराम गौड़ा BJP में हुए शामिल, कही ये बड़ी बात
Comments (0)