एमपी में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, एक के बाद एक हो रहे हादसे में कई लोगों की मौत हो रही है। अब झाबुआ जिले के पांच लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। इधर नीमच में हुए भीषण हादसे में कॉन्स्टेबल की जान गई है।
नीमच में कॉन्स्टेबल की मौत
एमपी के नीमच में दो कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत गई। भीषण हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी और सीएसपी सहित पहुंचे। हादसा संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
झाबुआ जिले के पांच लोगों की मौत
सड़क हादसे में झाबुआ जिले के पांच लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहे झाबुआ के आदिवासी दुर्घटना का शिकार हो गए। यहां एक डंपर और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जहां सरकार सड़क पर होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ हैरानी की बात यह है कि तमाम कोशिशों के बाद भी हादसे रुकने की बजाय तेजी से बढ़ रहे हैं, इससे पहले भी प्रदेश के कई जिलों से हादसे के मामले सामने आ चुके हैं।
Comments (0)