आगामी लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकि है। इससे पहले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार से 3 मामलों में श्वेत पत्र की मांग की है। जीतू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर सीएम डॉ मोहन यादव से सवाल किए है।
मुख्यमंत्री जी,
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 26, 2024
• 01. मध्यप्रदेश में स्थाई लोकायुक्त की नियुक्ति कब होगी?
• 02. सरकार ने कितने नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त जांच बंद करने के आदेश दिए हैं?
• 03. प्रदेश में आरटीओ के 16 बैरियर पर हर महीने 230 करोड रुपए से ज्यादा की वसूली हो रही है? लूट के जिम्मेदारों तक… https://t.co/BoduNLW4EE
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने CM डॉ. मोहन यादव के लिए X पर पोस्ट कर लिखा-
01. मध्यप्रदेश में स्थाई लोकायुक्त की नियुक्ति कब होगी?
02. सरकार ने कितने नेताओं के खिलाफ लोकायुक्त जांच बंद करने के आदेश दिए हैं?
03. प्रदेश में आरटीओ के 16 बैरियर पर हर महीने 230 करोड रुपए से ज्यादा की वसूली हो रही है? लूट के जिम्मेदारों तक लोकायुक्त की पहुंच कब होगी?
तीनों ही सवालों को लेकर प्रदेश सरकार लोकसभा चुनाव के पूर्व श्वेत-पत्र जारी करे! #भ्रष्टाचार के इतने गंभीर आरोपों को लेकर यदि अभी भी लापरवाही बरती गई, तो यह मान लिया जाएगा कि बीजेपी पूरी तरह से भ्रष्टाचार को पोषित, संरक्षित और सुरक्षित करती है!
Comments (0)