पीसीसी चीफ कमलनाथ के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। कमलनाथ आज कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे। मल्लिकार्जुन खड़गे के सागर और राष्ट्रीय नेतृत्व के एमपी दौरे पर चर्चा होगी। एमपी की चुनावी रणनीति पर पार्टी हाईकमान से मंथन हो सकता है। 20 अगस्त को भोपाल में चुनाव समिति और कैंपेन कमेटी की बैठक होनी है। कर्नाटक की तर्ज मप्र में सरकार बनाने को लेकर होगा मंथन।
मल्लिकार्जुन खड़गे का बुंदेलखंड दौरा
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का 3 दिवसीय बुंदेलखंड दौरा तय हुआ है। अरुण यादव छतरपुर जिले के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। वे विधानसभा स्तर पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। अरुण यादव पार्टी की तरफ से बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं। छतरपुर जिले के चंदला, बिजावर और बड़ामलेहरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे। 22 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बुंदेलखंड के सागर में दौरा तय किया गया है।Read More: बेरोजगारी के मुद्दे पर फिर एक बार कमलनाथ ने सरकार को घेरा, ट्वीट कर खड़े किए सवाल
Comments (0)