CG NEWS : रायपुर छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ बयान बाजी का सिलसिला भी लगातार जारी है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है। दोनों पार्टी अपनी जीत का दावा कर रहे है। इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री औरकांग्रेस के दिग्गज नेता रविंद्र चौबे ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि, पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के लोगों ने दावा किया था कि वे 65+ सीटें जीत रहे हैं, लेकिन उनका दावा फेल हो गया और हम 68 सीटें जीते। इस बार के चुनाव में भाजपा अगर दहाई का आंकड़ा भी छू ले तो उनके लिए ये बड़ी जीत होगी। मंत्री चौबे ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि, चाणक्य अमित शाह का गणित फेल हो गया है।
कौन करेगा इन यात्राओं का नेतृत्व?
रविंद्र चौबे का कहना है कि बीजेपी के केंद्रीय प्रतिनिधियों में लगातार परिवर्तन हो रहा है। ननकीराम कंवर जैसे वरिष्ठ नेता को हो रहे कार्यक्रम में गेट से अंदर घुसने नहीं दिया गया। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कुछ नेताओं को चलती बैठक से पदमुक्त कर दिया गया। इस से नजर आ रहा है की बीजेपी में कितनी अंतर्कलह है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी लोगों के सुझाव से बनाएगी घोषणा पत्र....
रविंद्र चौबे ने बीजेपी से सवाल किया कि आखिर क्यों बीजेपी ने अपने वादे पुरे नहीं किया हैं। उनके अनुसार बीजेपी पर प्रदेश के मतदाताओं को भरोसा नहीं है। लोगों ने तीन बार संकल्प पत्र देखकर बीजेपी की सरकार बनायी लेकिन तीनो ही बार बीजेपी का संकल्प पत्र असत्य साबित हुआ है।उन्होंने ये भी बयान दिया कि "कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा किया है। छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा कांग्रेस के साथ है। हम छत्तीसगढ़ में 75 की बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे।"
कांग्रेस ने घोषित की स्क्रीनिंग कमेटी...
वरिष्ठ नेता अजय माकन के नेतृत्व में स्क्रीनिंग कमिटी बनाई गयी है। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने इस मुद्दे पर कहा कि " छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में वातावरण है।दावेदार अधिक है। " इसी वजह से इस बार स्क्रीनिंग का काम भी बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है। और छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का लाभ भी मिलेगा।
Read More: CG NEWS : नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे की प्रेसवार्ता,कहा, 3 साल में महापौर ने कोई भी काम नही किया
Comments (0)