BHOPAL MEWS - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार सुबह एक बार फिर बता दिया कि, वह इतने लोकप्रिय क्यों हैं। ( BHOPAL MEWS ) राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड पर एक एक्सीडेंट के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj) का काफिला अचानक रोकना पड़ा।
CM ने पायलट वाहन से घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया
बता दें कि, वह (सीएम) भोपाल में वीआईपी रोड से गुजर रहे थे। तभी वहां पर सड़क दुर्घटना हो गई, जिसकी वजह से काफिले को रोका गया। मुख्यमंत्री पायलट वाहन से घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे में घायल हुए युवकों को अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए।
घायलों को देखर सीएम शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया
आपको बता दें कि, सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में स्मार्ट पार्क में पौधरोपण कार्यक्रम के बाद लालघाटी में एक कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। उनका काफिला वीआईपी रोड से गुजर रहा था तो कुछ लोग भीड़ लगाकर खड़े थे। इस दौरान 2 युवक नए कपड़े पहने थे। दर्द से कराह रहे थे। दोनों घायलों को देखर सीएम शिवराज ने अपना काफिला रुकवाया। उन युवकों के पास पहुंचे। जानकारी के अनुसार, इनमें से एक खानूगांव का साजिब था तो दूसरा उसका मित्र। दोनों ईद मनाने जा रहे थे कि, दुर्घटना का शिकार हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने सुरक्षाकर्मियों को दोनों युवकों को तत्काल अस्पताल भिजवाकर इलाज कराने के निर्देश दिए।
सीएम गुफा मंदिर जा रहे थे
आज भगवान परशुराम जयंती पर गुफा मंदिर में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी शामिल हुए। बता दें कि,सीएम शिवराज सिंह चौहान इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें - Karnataka Election: कर्नाटक के दंगल में अमित शाह ने भरी हुंकार, बोले- यहीं से खुलेगा दक्षिण का रास्ता
Comments (0)