मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है, आज फिर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों ही इशारों में हमला बोला है। कमलनाथ ने कल गुरुवार को संसद में दिए भाषण पर तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा कि ‘मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं…‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं’।
उनकी हजारों बातों में हर बात थी सिवाय
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- ‘उनकी हजारों बातों में हर बात थी, सिवाय उसके जिसकी दरकार थी’ ‘मतलब की बात मिनटों में होती है, घंटों में नहीं…‘जवाब’ और ‘जवाबदेही’ लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है, जनता पर अहसान नहीं’।पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को अपने लिए शुभ बताया
बता दें कि विपक्ष ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था, जो लोकसभा में गिर गया। इससे पहले पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव को अपने लिए शुभ बताया। उन्होंने शेर-ओ-शायरी से विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और भारत गठबंधन को अहंकारी गठबंधन बताया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वंशवादी और परिवारवादी होने का भी आरोप लगाया। करीब 1 घंटे बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया।Read More: अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर सोनिया गांधी ने बुलाई बड़ी बैठक
Comments (0)