राज्य में एक बार फिर छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध(crime) पर प्रदेश भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव ने राजधानी सहित पूरे राज्य में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ने का हवाला देते हुए कहा है कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार में अंतिम वर्ष में सरकार की उपलब्धि यह है कि हत्या लूट डकैती महिला उत्पीड़न के मामले तेजी से आगे बढ़े हैं। कोई भी सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष में सरकार की 5 वर्ष की उपलब्धि बताती है लेकिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की एकमात्र उपलब्धि यह है कि छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ और भ्रष्टाचार का गढ़ बन गया है। भूपेश बघेल ने नवा अपराध गढ़, भ्रष्टाचारगढ़ गढ़ दिया है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड के आंकड़े पुष्टि कर रहे हैं कि कांग्रेस के राज में अपराध तेजी से बढ़े हैं।
एनसीआरबी रिपोर्ट की सर्वे
एनसीआरबी की रिपोर्ट यह बताती है कि वर्ष 2019- 20 - 21 में अपराध दर जो प्रति वर्ष 100,334.7 थी वह प्रति वर्ष 100, 373.4 हो गई है। कांग्रेस के राज में अपराध के फलने फूलने की कांग्रेस की देन रही है, वह छत्तीसगढ़ में फलीभूत साबित हुई है। छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके पीछे नशे का हाथ है। कांग्रेस ने शराबबंदी की घोषणा की थी लेकिन नहीं की| शराब की वजह से सबसे ज्यादा अपराध हो रहे हैं। कांग्रेस का कल्चर हमेशा से यही रहा है। झूठ बोल कर सत्ता में आई और छत्तीसगढ़ को नशे की खाई में धकेल दिया। स्थिति यह है कि आज राज्य में चारों ओर चप्पे-चप्पे में अपराध का बोलबाला है।
केंद्र सरकार के आंकड़े
NCRB के आंकड़ों में प्रदेश में गंभीर अपराध(crime) बढ़ने की बात कही गई। छत्तीसगढ़ में आईपीसी और स्पेशल लोकल स्पेशल एंड लोकल छत्तीसगढ़ में आईपीसी और स्पेशल एंड लोकल लॉ के मुताबिक 2019 में 96561, 2020 में 103173 और 2021 में 110633 केस दर्ज हुए। यह सभी हत्या, बलात्कार, अपहरण, दंगा, लूट जैसे मामले हैं इन्हें संज्ञेय अपराध की कैटेगरी में रखा गया है।
इसके एवज में तब प्रदेश के गृह विभाग ने कहा- छत्तीसगढ़ बलात्कार के मामले में साल 2018 तक 5वें स्थान पर था छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने पर साल 2021 में छत्तीसगढ़ का स्थान 12वां है। बलात्कार के मामलों में कमी आई है। इस सूची में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र टॉप के राज्यों में शामिल हैं। हाल ही में भाजपा की ओर से लॉ एंड ऑर्डर पर खड़े किए सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था क्या भाजपा के लोग यहां यूपी जैसी व्यवस्था चाहते हैं जहां मंत्री का बेटा लोगों को मार देता है और कार्रवाई नहीं होती, यहां हर मामले में पुलिस ने गिरफ्तारियां की हैं, जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाता, यहां कानून का राज है।
Comments (0)