मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी के देखते हुए राजनेता सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) आज यानी सोमवार को बुंदेलखंड अंचल के दौरे पर हैं। इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) ने सबसे पहले बागेश्वर धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की, इसके साथ ही उनका पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से भी मुलाकात का भी कार्यक्रम है।
PCC Chief Kamal Nath ने की हनुमान मंदिर में मंगल कामना
आपको बता दें कि, 13 फरवरी 2023 आज से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के लिए महायज्ञ प्रारंभ किया है। इसके साथ ही वह कन्याविवाह का भी आयोजन करा रहे हैं। जहां कमलनाथ भी बागेश्वर धाम में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने बागेश्वर में भगवान बालाजी के दरबार में पूजा अर्चना की, उन्होंने हनुमान मंदिर में मंगल कामना भी की।
उमा भारती ने धीरेंद्र को बताया था अपने बेटे जैसा
आपको बता दें कि, इससे पहले बीजेपी की सीनियर नेता उमा भारती ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना समर्थन दिया था। उन्होंने कहा था कि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वह अपने बेटे के समान मानती हैं। उमा भारती ने लिखा कि, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम) को मैं पुत्रवत मानती हूं। उनका आदर करती हूं एवं वह हमारे क्षेत्र के गौरव हैं।
कांग्रेस कमलनाथ को हनुमान भक्त बताती है
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि, कमलनाथ बीजेपी को उसी के राजनीतिक हथियार से परास्त करने की योजना बना रहे हैं। कमलनाथ अब हिंदुत्व की बात करते हुए बीजेपी पर हमला कर रहे हैं। आपको बता दें कि, कांग्रेस अक्सर कमलनाथ को हनुमान भक्त बताती रहती हैं। वहीं कमलनाथ भी अपने आप को भगवान हनुमान जी के भक्त होने की बात कह चुके है।
कांग्रेस पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर उठा चुकी है सवाल
आपको बता दें कि, कांग्रेस उस समय पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर जमकर निशाना साधा था जब नागपुर में उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे थे। बता दें कि, कांग्रेस के सीनियर नेता डॉ. गोविंद सिंह ने कहा था कि, पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को अपनी शक्तियों का सबूत देना होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि, जब बागेश्वर सरकार पर इल्जाम लगे, तो वे अपना बिस्तर लेकर क्यों भागे, यदि उनके पास चमत्कारी शक्तियां हैं, तो वे उन्हें प्रमाणित करें।
बीजेपी ने क्या धर्म का ठेका ले रखा है - कमलनाथ
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ आज यानी सोमवार को बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने इस दौरान मीडिया के सवाल पर कहा कि, मैं हनुमान जी का पुजारी हूं, इसीलिए दर्शन करने आया हूं। बीजेपी ने क्या धर्म का ठेका ले रखा है। वहीं हिंदू राष्ट्र के सवाल पर बिना जवाब दिए ही कमलनाथ निकल गए।
ये भी पढ़ें - Jharkhand: झारखंड कांग्रेस ने की बड़ी कार्यवाही, 4 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से किया निलंबित
Comments (0)