MP News: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी का प्रचार अभियान। सभी 29 लोकसभा क्षेत्र के लिए एलईडी प्रचार रथ किए रवाना। एलईडी रथ को रवाना करने के लिए सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे भाजपा प्रदेश कार्यालय। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिखाई हरी झंडी।
अबकी बार 400 पार
हर लोकसभा के लिए 2 एलईडी रथ किए जा रहे रवाना। एलईडी रथ को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव बोले, हमारे प्रतिपक्ष के लोग भी अब कहने लगे हैं अबकी बार 400 पार। हर क्षेत्र में ये सुझाव वैन जायेगी और जनता के सुझाव लाएगी। तमाम हथकंडों और षड़यंत्रों के बाद भी मोदी जी ने पिछले 10 साल में अपना नेतृत्व साबित किया है। फिर एक बार मोदी सरकार अबकी बार 400 पार।
रथ में रखी गई हैं सुझाव पेटी
इन एलईडी रथों के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेगी भारतीय जनता पार्टी। आम लोगों को नमो ऐप से जोड़ने का रखा गया लक्ष्य। रथ में रखी गई हैं सुझाव पेटी। सुझाव पेटी से भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र को लेकर लोगों से लेगी सुझाव। पूरे देश से एक करोड़ लोगों से सुझाव का रखा गया है टारगेट।
Comments (0)