मध्यप्रदेश में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान में लगे जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे नक्सली क्षेत्र में दो नक्सलियों को पुलिस ने ढेर कर दिया है। मठभेड़ में 29 लाख और 14 लाख के 2 इनामी नक्सली ढेर हो गए। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं। खबर है कि कुछ इलाकों में और भी नक्सली होने की आशंका है और वहां मुठभेड़ जारी है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बालाघाट के पास केराझरी जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच सोमवार रात करीब 9 से 10 बजे के बीच मुठभेड़ हुई थी। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस को मंगलवार तड़के 2 नक्सलियों के शव मिले। इनमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई वारदात में शामिल रहे 29 लाख के इनामी नक्सली नेता डीवीसीएम सजंती उर्फ क्रांति और 14 लाख के इनामी नक्सली रघु उर्फ शेर सिंह एसीएम शामिल हैं।
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि नक्सलियों से 1 एके- 47, एक बारह बोर की राइफल और दैनिक जरूरत का सामान बरामद किया है। इस मुठभेड़ में और नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर है। जंगलों में सर्चिंग अभी भी जारी है।
मध्यप्रदेश-छतीसगढ़ राज्य की सीमा पर केराझरी के जंगल में हुई मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार मिले।
Comments (0)