Bhopal: विधानसभा चुनाव से पहले आज कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव करेगी। ये कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। बता दें कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज जुटेंगे। विपक्ष इसे चुनावी रणनीति बता रहा है। वहीं, कल ही विपक्षी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसा। भोपाल में ये प्रदर्शन महंगाई, बेरोजगारी, अदाणी समूह पर सरकार की चुप्पी, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर होगा।
इन मुद्दों पर होगा प्रदर्शन
इसमें पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। महंगाई, बेरोजगारी, अनुसूचित जाति-जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग पर हो रहे अत्याचार, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने और अदाणी समूह पर सरकार की चुप्पी का मुद्दा इसमें उठाया जाएगा। प्रदर्शन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पूरे प्रदेश भर (Bhopal) से कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित नेताओं को इसमें शामिल होने के निर्देश दिए है। राजभवन घेराव के इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी विधायक, प्रदेश, जिला व ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
ये नेता होंगे शामिल
कांग्रेस के इस प्रदर्शन में भोपाल में पहुंचे कार्यकर्ता सोमवार को रोशनपुरा चौराहा स्थिति जवाहर भवन से कूच करेंगे। घेराव और प्रदर्शन से पहले खुद कमलनाथ प्रदेश भर से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हालांकि इस प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल नही होंगे, दिग्विजय सिंह दिल्ली में आयोजित कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होंगे।
राज्यपाल के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
कांग्रेस के दिग्गजों की माने तो यह प्रदर्शन राज्य सरकार के विरोध में विधानसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत है। इसमें आमजन से जुड़े सभी मुद्दों को उठाया जाएगा। अदाणी समूह के प्रकरण में जिस तरह से केंद्र औेर राज्य सरकार ने चुप्पी साध रखी है, उस पर जवाब मांगा जाएगा।हालांकि प्रदर्शन से पहले पुलिस भी खासी चौकस है, भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। कांग्रेस की सभा के बाद प्रदर्शनकारी रोशनपुरा चौराहे से पैदल मार्च करते हुए राजभवन जाएंगे और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Read More- MP News: सीएम शिवराज आज सीहोर में करेंगे रोड-शो, जिले को देंगे बड़ी सौगात
Comments (0)