मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी (Narayan Tripathi) के बगावती सुर एक बार फिर देखने को मिले है। आपको बता दें कि, नारायण त्रिपाठी ( Narayan Tripathi ) ने विंध्य पार्टी बनाने की घोषणा की है। वहीं उनकी पार्टी विंध्य की सभी 30 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारेगी।
आप मुझे 30 सीट दो, मैं आपको अलग प्रदेश दूंगा - Narayan Tripathi
बीजेपी नेता नारायण त्रिपाठी ने कहा कि, 2 मई से मैहर में बाबा बागेश्वर महाराज की कथा शुरू होगी और 7 मई तक चलेगी। इसके बाद 15 तारीख के पहले विंध्य पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। विंध्य के लोग अब अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लडेंगे। आगे बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, आपसे कहता हूं की आप मुझे 30 सीट दो। आप मुझे 30 दे दो मैं दावा करता हूं कि, 2024 में अलग विंध्य प्रदेश आपके हवाले कर दूंगा। त्रिपाठी ने कहा कि, लड़ाई हम अंतिम मुकाम तक लेकर जाएंगे और विंध्य प्रदेश का पुनर्निर्माण कराएंगे।
नारायण त्रिपाठी कई पार्टियों के रहे हैं
आपको बता दें कि, नारायण त्रिपाठी कई पार्टियों के रहे हैं। वे पहली बार साल 2003 में समाजवादी पार्टी के टिकट से विधायक बने थे। इसके बाद साल 2008 के चुनाव में सपा की टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन भाजपा से हारना पड़ा था। वहीं साल 2013 में उन्हें कांग्रेस पार्टी से टिकट मिला और वे चुनाव जीत गए। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से अजय सिंह को टिकट मिला तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया।
साल 2018 में नारायण सुर्खियों में रहे
राज्य में साल 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार के 15 महीने के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में तख्ता पलट की कवायदों के दौरान भी नारायण सुर्खियों में रहे। बीजेपी विधायक होने के बावजूद तब के मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनकी नजदीकियां और मुलाकातें सियासी गलियारों में सरगर्मियां घोलती रहीं।
ये भी पढ़ें - Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर दागे 3 सवाल, कहा – आपके लिए अलग नियम क्यों हों ?
Comments (0)