मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है। कांग्रेस के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा कई पदाधिकारी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कमलनाथ के कई करीबी नेता भी बीजेपी की सदस्यता ले चुके हैं। इसी बीच मोहन यादव सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ा दावा किया है। राजपूत अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। इसी बीच बीजेपी के एक मंत्री ने एक बड़ा दावा कर के सबको एक बार फिर चौंका दिया है। कांग्रेस का 5 विकेट फिर से गिर सकता है।
Comments (0)