आयुष विभाग अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिये सत्यापन तिथियों में संशोधन किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए सत्यापन तिथि 2 मार्च को संशोधित कर 5 मार्च कर दी गई है। अभ्यर्थियों को अब 5 मार्च को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर ने बताया कि आयुष विभाग अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में प्रावीण्य सूची अनुसार चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन अब 5 मार्च को किया जाएगा। इसके पहले अभ्यर्थियों को 2 मार्च को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए सूचित किया गया था, जिसमें संशोधन किया गया है। अभ्यर्थियों को सत्यापित रजिस्ट्रेशन का सत्यापन, प्रमाण पत्रों की जांच, चरित्र सत्यापन संबंधी शपथ पत्र, जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन, मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों/अभिलेखों सहित समस्त दस्तावेजों का सत्यापन 5 मार्च को कराना होगा।
आयुष विभाग अंतर्गत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिये सत्यापन तिथियों में संशोधन किया गया है।
Comments (0)