Raipur: छत्तीसगढ़ (CG News) के अनियमित कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर अब प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने अनियमित कर्मचारियों के 12 मार्च को होने वाली अनियमित सभा को लेकर कहा है कि आंदोलन को लेकर हम मना नहीं करते हैं।
सीएम बघेल ने बयान में कही ये बात
विभागों से अलग-अलग कर्मचारियों की जानकारी मांगी गई है। अभी तक 24 विभागों की जानकारी है और शेष 24 विभागों की जानकारी आना बाकी है। कई प्रश्न आए हैं। इसे लेकर समिति की बैठक भी हो गई है। कैसे भर्ती हुई। आरक्षण के नियम क्या थे। ये डाटा जब तक टेबल पर नहीं आता कैसे फैसला लिया जाए।
मांगों को लेकर कर रहे सभा
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG News) में अनियमित कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग है। अलग-अलग विभागों में करीब एक लाख से ज्यादा अनियमित कर्मचारी कार्यरत हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के अंतिम बजट में अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों की पूर्णकालीन करने, आउट सोर्सिंग-ठेका बंद के संबंध में किसी प्रकार के घोषणा नहीं करने से आक्रोशित है। जिसके चलते अनियमित कर्मचारी नाराज चल रहे हैं।
बजट में कर्मचारियों के लिए कोई भी घोषणा ना होने से आक्रोश
अनियमित कर्मचारियों का कहना है कि बजट में उनके लिए कोई भी घांषणा न होने से सरकार अनियमित कर्मचारियों को आंदोलन करने मजबूर कर रही है। अनियमित कर्मचारियों ने बताया कि 12 मार्च को होने वाली अनियमित सभा में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
12 मार्च को करेंगे सभा
बता दें कि प्रदेश के अनियमित कर्मचारी 12 मार्च को राजधानी रायपुर में अनियिमित सभा करने जा रही है। इस सभा में बड़ी संख्या में अनियमित कर्मचारी शामिल होंगे।
Comments (0)