Bhopal AIIMS: मध्यप्रदेश के भोपाल एम्स ने मरीजों के लिए नई सुविधा शुरु की है। भोपाल एम्स (AIIMS Bhopal) में अब भर्ती मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन में मिलेट्स (Millets) को भी शामिल किया गया है। जिससे सेहत को लाभ मिलेगा। ज्वार, बाजरा, कोदो, कुटकी से बने व्यंजन मरीजों (Patients) को रोज डाइट (diet) में शामिल किया जाएगा। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने खूब तारीफ की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर लिखा कि- पोषण की परंपरा! एम्स भोपाल में भर्ती हुए मरीज़ों को परोसे जाने वाले भोजन में अब #Millets को शामिल किया गया है। इससे हृदय रोग, मधुमेह और मोटापे आदि के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी। एम्स का यह संदेश निश्चित ही लोगों को ‘श्री अन्न’ खाने हेतु प्रेरित करेगा।
सीएम शिवराज ने जताया आभार
वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि- पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने श्री अन्न के महत्व को रेखांकित करते हुए इसके उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया है, जिससे अब मरीजों को भी लाभान्वित किया जा रहा है। इस अनुपम पहल के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया का हृदय से आभार।
गंभीर बीमारियों के लिए फायदेमंद
भोपाल एम्स के डॉक्टर्स का मानना है कि मोटे अनाज से तैयार भोजन हृदय रोग, मधुमेह, मोटापे, शुगर, थायरायड, पीलिया, एंटी कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए फायदेमंद है। वो इसलिए क्योंकि मोटा अनाज ग्लूटिन मुक्त होता है। जो मोटे अनाज के बारे में मरीजों को समझा रहे हैं साथ ही साथ इसके फायदे भी बताए जा रहे हैं।
अजय सिंह ने कहा
भोपाल एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डा.) अजय सिंह ने मीडिया को कहा कि, हम अपने रोगियों के आहार में मोटे अनाज को शामिल कर बहुत उत्साहित हैं। हमें विश्वास है कि यह उन्हें आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करेगा, जो उनके जल्द ठीक होने के लिए जरूरी है। हम लोगों को भी मोटे अनाज से तैयार भोजन के लिए प्रेरित करेंगे। प्रबंधन ने जागरूकता अभियान शुरू किया है।
ये भी पढे़- Bageshwar Dham: कमलनाथ के बाद अब बागेश्वर धाम की शरण में जाएंगे CM शिवराज
Comments (0)