मध्य प्रदेश के डिंडोरी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। डिंडोरी के बड़झर घाट पर एक पिकअप गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई वहीं लोग 21 घायल हो गए। घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डिंडोरी जिले में हुई वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जातते हुए, मुआवजे की घोषणा कर दी है। घटना में हताहत लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों को समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं।
ड्राइवर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया
घटना के बाद मंत्री संपतिया उइके सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली। घटना के बाद उन्होंने बताया कि मामले में जो भी लापरवाही सामने आएगी उस पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की बात भी कही है। मंत्री संपतिया उइके ने कहा 'दुखद सड़क दुर्घटना को लेकर सरकार शोक व्यक्त करती है। मैं सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर यहां पहुंची हूं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपए की राशि की घोषणा की है, जबकि डिंडौरी जिला प्रशासन की तरफ से घायलों के लिए 20,000 रुपए की सहायता राशि की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि, इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी। फिलहाल घटना के बाद ड्राइवर को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है।'
घायलों का इलाज शुरू हो गया
मंत्री संपतिया उइके ने बताया कि सभी मृतक और घायल आदिवासी समाज के लोग थे, जो एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। लेकिन रात में जब वह लौट रहे थे तो पिकअप वाहन अचानक से अनियंत्रित हो गया, जिसके चलते यह पूरी घटना हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री संपतिया उइके पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को देगी उसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments (0)