मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा की जयंती पर आज मोरटक्का नर्मदा तट मात श्री नर्मदे हर के जयघोष से गूंज उठा। हजारों की संख्या में मां नर्मदा के भक्तों का सैलाब नर्मदा तट पर उमड़ा। स्नान ध्यान और विशेष पूजन–अर्चन के लिए आये भक्तों की संख्या से नर्मदा तट पट गया। मां मेकल सेवा संस्था द्वारा यहां पर सात दिवसीय आयोजन के रूप में नर्मदा जयंती मनाई जाती है। जिसमें सात दिन तक सुबह प्रतिदिन मां नर्मदा का विशेष पूजन–अर्चन, कन्या भोजन एवम शाम को तट पर बनाये भव्य व आकर्षक मंच से संगीतमय आरती व भजन प्रस्तुत किए जाते हैं। जिसमें प्रतिदिन हजारों भक्त आरती व भजनों का आनन्द लेते हैं।
मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा की जयंती पर आज मोरटक्का नर्मदा तट मात श्री नर्मदे हर के जयघोष से गूंज उठा
Comments (0)