एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष है। चुनाव को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी- कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई हैं। इसके साथ ही लगातार बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई जा रही हैं। इसी बीच 8 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास में टिफिन बैठक होने वाली है। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सभी नेता अपनी-अपनी टिफन लेकर आएंगे।
बिनेट मीटिंग के बाद टिफिन बैठक शुरू होगी
आपको बता दें कि, एमपी में चुनाव से पहले अब ये बैठक सीएम शिवराज सिंह चौहान करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 8 जुलाई को शाम 6:30 बजे सीएम हाउस में कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट मीटिंग के बाद टिफिन बैठक शुरू होगी। वहीं इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह मंत्रियों के साथ विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे।टिफिन बैठक की शुरुआत जेपी नड्डा ने की हैं
टिफिन बैठक की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की हैं। जिसके बाद देश भर में बीजेपी ने टिफिन बैठक करना शुरू किया। इस बैठक में पार्टी के सीनियर नेता, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने साथ ही लंच भी करते है। बीजेपी के अनुसार, टिफिन बैठक के माध्यम से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश देती है कि, भाजपा में नेता और कार्यकर्ता के बीच कोई अंतर नहीं है।Read More: लालू यादव ने दी PM मोदी को धमकी, बोले - जब तू ना रहबा तब का होई...
Comments (0)