छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा को कमलनाथ (MP Politics) का गढ़ माना जाता रहा है। लेकिन हाल ही में इसपर बीजेपी और कांग्रेस में बहस छिड़ गई है। इस मुद्दे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा है कि कोई किसी का गढ़ नहीं है और छिंदवाड़ा में बीजेपी यहां इतिहास रचेगी। बता दें कि आज वीडी शर्मा का छिंदवाड़ा दौरा है।
'यह किसी का गढ़ नही'
वीडी शर्मा ने कहा कि ‘कोई किसी का गढ़ नहीं है। छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी ने इतिहास रचा है और आपको मैं विश्वास दिलाता हूं कि 2023 और 2024 के चुनाव में छिंदवाड़ा के अंदर भारतीय जनता पार्टी इतिहास रचेगी। यह किसी का गढ़ नहीं है। मैं कहना चाहता हूं कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से गरीबों का जीवन बदलने का अभियान है, अब तो गढ़ इस बात की बन गए हैं।
'BJP बनाएगी छिंदवाड़ा में सरकार'
छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (MP Politics) की केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं के लाभान्वित लोगों का गढ़ है। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री कमल पटेल जी कह रहे थे कि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक लाभ दिलाने का क्षेत्र यह बन गया है..यह उनका गढ़ है। गरीब कल्याण की योजनाओं से गरीबों के जीवन बदलने वाली योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है।’ उन्होने कहा कि किसी को भ्रम है कि उनका गढ़ है तो उनका भ्रम भी जल्दी ही टूट जाएगा।
25 मार्च को अमित शाह छिंदवाड़ा आएंगे
अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं। कमलनाथ की गढ़ में उनको घेरने की तैयारी है। जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल लगातार वहां सक्रिय हैं। शाह के दौरे से पहले बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद वहां का दौरा कर चुके हैं।
छिंदवाड़ा में उपचुनाव छोड़, कांग्रेस आजतक एक भी चुनाव नही हारी
मध्य प्रदेश (MP Politics) की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट, कांग्रेस का एक ऐसा किला जहां एक उपचुनाव को छोड़कर आजतक वह नहीं हारी। आजादी के बाद से जितने भी आम चुनाव हुए, नतीजा एक ही रहा- कांग्रेस की जीत। बस 1997 में पार्टी के हाथ से ये सीट फिसली थी जब उपचुनाव में एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी नेता सुंदरलाल पटवा ने कांग्रेस के दिग्गज कमलनाथ को शिकस्त दी थी। उसी एक अपवाद को छोड़कर यहां हर बार कांग्रेस जीतती आई है। 2014 में मोदी लहर में भी बीजेपी कांग्रेस के इस किले को नहीं भेद पाई।
2019 में भी उसने पूरा जोर लगाया लेकिन कांग्रेस का ये किला अभेद्य रहा। पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की। जिस एक सीट पर हारी, वह छिंदवाड़ा ही थी। उस एक 'सीट' की बीजेपी को कैसी कसक रही है, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पार्टी ने उस कसर को पूरा करने के लिए छिंदवाड़ा में पूरी ताकत झोंक दी है। मोर्चा खुद बीजेपी के 'चाणक्य' गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल लिया है।
Comments (0)