मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज गया है। इसके साथ ही इन पांच राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस का चेकिंग अभियान भी तेज हो गया है। इस बीच कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बॉर्डर सेंधवा में पुलिस ने 45 किलो चांदी और करीब 700 ग्राम सोना बरामद किया है।
शख्स के पास से जब्त किया गया सोना और चांदी
दरअसल, चेकिंग के दौरान जिस शख्स के पास से सोना और चांदी जब्त किया गया, वह इनका बिल दिखाने में असमर्थ रहा। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर को दी। साथ ही शख्स को इनकम टैक्स कार्यालय ले जाया गया है। बता दें कि, विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषण के बाद लागू हुई आदर्श आचार संहिता के चलते प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। अंतर्राज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है।महाराष्ट्र से आ रहा था शख्स
इसी के तहत आदर्श आचार संहिता के दूसरे दिन नेशनल हाईवे पर मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित बिजासन चौकी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। इस दौरान जांच करने पर वाहन से 45 किलो चांदी और 700 ग्राम सोना मिला। इसके बाद चौकी प्रभारी अनिल दसौंधी ने तुरंत इसकी जानकारी रिटर्निग अधिकारी एसडीएम सेंधवा को दी। जिसके बाद सोने और चांदी के साथ इंदौर निवासी युवक उत्तम सोनी को सेंधवा आयकर विभाग के कार्यालय पर लाया गया गया। यहां प्रशासन के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार युवक उत्तम सोनी महाराष्ट्र से सोना चांदी लेकर इंदौर की ओर आ रहा था।Read More: आयुष्मान कार्ड धारक फ्री में नहीं करा पा रहे इलाज तो इस नंबर पर करें अस्पताल की शिकायत
Comments (0)