मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपना पूरा जोर लगा रही है। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और भाजपा में राजनीतिक नियुक्तियों का दौर जारी है। दोनों ही पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में मध्य प्रदेश में बीजेपी के कई नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस के नेता बेहद उत्साहित हैं और यही कारण है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यहां तक कह दिया कि अगर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कांग्रेस में आना चाहें तो आ सकते हैं।
राजनीतिक घमासान जारी
बता दें कि, कमलनाथ ने बड़ा बयान देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज को कांग्रेस में शामिल होने का बुलावा दिया है, कमलनाथ ने कहा- शिवराज जी शामिल होना चाहें तो उन्हें भी कांग्रेस में शामिल कर लेंगे लेकिन हमारे स्थानीय संगठन की मंजूरी होनी चाहिए। बता दें, एमपी में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है, कई नेता एक पार्टी को छोड़कर दूसरी में शामिल हो रहे हैं। कुछ समय पहले ही कांग्रेस में भाजपा के 2 बड़े दिग्गज नेताओं के शामिल होने से भाजपा को बड़ा झटका लगा था।अंजुम रहबर ने कांग्रेस की सदस्यता ली
वहीं आज भोपाल शहर की मशहूर शायर अंजुम रहबर ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। इसके बाद कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर दतिया से भाजपा नेता अवधेश नायक, सागर से राजकुमार धनोरा, धार से शुभांगना राजे सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने काग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है। उसके बाद ही कमलनाथ ने भाजपा पर तंज कसते हुए यह बात शिवराज सिंह चौहान से कही है।मैं चाहूं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं
कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कमलनाथ से बीजेपी के और भी लोगों के दलबदल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''मैं चाहूं तो रोज तीन नेता खड़े कर सकता हूं, लेकिन मेरा सिद्धांत है कि उसके लिए स्थानीय नेताओं की मंजूरी होनी चाहिए।''Read More: कांग्रेस नेता उमंग उमंग सिंगार द्वारा आदिवासी सीएम बनाए जाने की मांग पर गृह मंत्री का बयान
Comments (0)