CG NEWS : रायपुर। चुनाव आयोग पांच राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर रहा है। चीफ इलेक्शन कमीशनर राजीव कुमार के मुताबिक, सभी 5 राज्यों में समीक्षा बैठक की गई है। चुनाव आयोग ने पिछले 6 महीने से ही चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे सीईसी राजीव कुमार ने कहा, स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रलोभन-मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए नागरिकों की जागरूकता और सहयोग महत्वपूर्ण है। नागरिक ECI के #cVigil ऐप के माध्यम से किसी भी प्रकार की चुनावी कदाचार की रिपोर्ट ECI को कर सकते हैं। हर शिकायत पर 100मिनट में जवाब दिया जाएगा।
Comments (0)