आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के दौरे(CM SHIVRAJ IN SEHORE) पर रहेंगे। यहां वे सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे।जिले के पिपलानी में(CM SHIVRAJ IN SEHORE) सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर 415 जोड़ों का विवाह होगा। इस आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान शामिल होकर नव दंपत्तियों को आशीर्वाद देंगे। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत भैरूंदा तहसील के ग्राम पिपलानी में यह सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
12.45 बजे पिपलानी पहुचेंगे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज विवाह समारोह में शामिल होने दोपहर 12.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12.45 बजे पिपलानी पहुचेंगे। पिपलानी में समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 2.15 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था पूरी कर ली है।जिलेभर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के आयोजन कई जगह होते हैं। सीहोर के अलावा श्यामपुर और आष्टा तहसील क्षेत्रों में भी इस तरह के आयोजन हर साल होते हैं।
आयोजन की तैयारियां पूरी
इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। शनिवार को अंतिम रूप दिया गया। तैयारियों को कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने देखा और जरूरी निर्देश दिए थे।
READ MORE :CG JOB: ये खबर आपके लिए, युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
Comments (0)