मध्य प्रदेश में पिछले एक- दो दिन से बारिश पर थोड़ा ब्रेक लग गया है। बारिश न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश की राजधानी भोपाल, ग्वालियर सहित कई जिलों में हल्की बारिश होगी।
हल्की बारिश होने की संभावना
फिलहाल तो एमपी में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, रीवा, नर्मदापुरम और इंदौर संभागों के जिलों अनूपपुर, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना दमोह, सागर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। लेकिन इसमें कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा जाएगा।
14 अगस्त के बाद बारिश होने की संभावना
मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई जिसके चलते किसानों में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि इसका सीधा असर सोयाबीन-दलहनी जैसी फसलों पर देखा जा रहा है क्योंकि इन फसलों को पानी की जरुरत है लेकिन बारिश न होने की वजह से इन्हें नुकसान पहुंच रहा है। इसकी खेती करने वाले किसानों को इसे खराब होने का डर सता रहा है। मौसम विभाग ने बताया है कि 14 अगस्त के बाद ही फिर से बारिश होने की संभावना है।
Comments (0)