Rudraksh Festival: सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) आज सीहोर (Sehore) के कुबरेश्वर धाम (Kubareshwar Dham) जाएंगे। कुबरेश्वर धाम में आज से पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Festival) का आगाज हो रहा है। सीएम शिवराज (CM Shivraj Singh) पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेंगे, धाम में दर्शन भी करेंगे। इसके पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बागेश्वर धाम जा चुके हैं।
10 लाख लोग शामिल होने पहुंचे
रूद्राक्ष महोत्सव 16 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगा। अब तक करीब 10 लाख लोग इस महोत्सव में शामिल होने सीहोर पहुंचे हैं। दोपहर करीब 3 बजे तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के अलावा कई वीआईपी भी शिवमहापुराण कथा का श्रवण करने और पंडित मिश्रा का आशीर्वाद लेने पहुंचेंगे।
7 किमी का लंबा जाम
कुबेरेश्वर धाम से इछावर रोड तक 7 किमी का लंबा जाम लगा हुआ है। पैदल चलना भी मुश्किल है। सीहोर से इंदौर की तरफ हाईवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। भोपाल की ओर हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। अधिक भीड़ होने के कारण फोन नेटवर्क भी काम नहीं कर पा रहे। पुलिस और प्रशासन की टीम के अलावा RSS, बजरंग दल, स्थानीय लोग, समिति सदस्य सहित कुल 15000 लोग व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। इनकी ड्यूटियां कथा पंडाल, भोजन पंडाल, रूद्राक्ष वितरण केंद्र पर लगी हुई है। 40 काउंटर से 7 दिन तक 24 घंटे श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष बांटे जाएंगे। रुद्राक्ष वितरण के लिए 10 एकड़ जगह निर्धारित किया गया है। मेडिकल की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की गई है। पिछली बार परेशानी को देखते हुए इस बार 100 एकड़ में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ये भी पढे़- MP News: सीएम शिवराज ने दिए मंत्रियों को निर्देश- ’19 फरवरी को सुबह नौ से रात नौ बजे तक भोपाल में रहें’
Comments (0)