मध्य प्रदेश के दतिया में एक युवक का शव मिलने से सनसनी सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने जाम लगा रहे लोगों को काफी समझाया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़े हुए थे. मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शव को लेकर चले गए.
बस स्टेंड पर मिला शव
मामला दतिया के बस स्टेंड का है. भांडेर रोड निवासी सतीश अहिरवार का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. सतीश के परिजन ने बताया कि वह रविवार से गायब था. देर रात तक वह घर वापस नहीं आया तो उसे खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला. सोमवार की सुबह सतीश का शव बस स्टेंड पर मिला. शव मिलने की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया. परिजनों ने शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
पोस्टमार्टम के बाद अचानक परिजन कुछ लोगों पर सतीश की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. वह नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करने लगे. सुबह से शाम तक पुलिस और मृतक के परिजनों के बीच बहसबाजी चलती रही, शाम तक कोई नतीजा नहीं निकला. गुस्साए परिजन युवक के शव को चारपाई पर रखकर एसपी ऑफिस लेकर पहुंच गए. उन्होंने शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया.
Comments (0)