मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। अब इस मुद्दे को लेकर सियासत भी होने लगी। कांग्रेस लगातार ही बीजेपी पर आदिवासी विरोधी होने का इलाजाम लगाती रही, उधर आगामी चुनाव को लेकर चिंतिच बीजेपी ने न सिर्फ आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की, बल्कि अब खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को पीड़ित युवक और उनके परिजनों से मिलेंगे।
सीएम शिवराज सिर्फ नाटक नौटंकी कर रही है - कमलनाथ
पीड़ित से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात पर एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने निशाना साधा हैं। पीसीसी चीफ ने कहा कि, सीधी की घटना ने मध्यप्रदेश को कलंकित किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सिर्फ कैमरे से मतलब था। वो सिर्फ नाटक नौटंकी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि, बीजेपी 18 साल का पाप धोने की कोशिश कर रही है, लेकिन धुलने वाला नहीं हैं। यह सब साफ हो चुका है।शिवराज को केवल कैमरे के मतलब है - कमलनाथ
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, आरोपी किस से जुड़ा हुआ है, यह सबको पता है। यही समिति बनाएंगे और क्लीन चिट भी दे देंगे। कैमरे से मतलब नहीं होता तो कैमरे में यह सब नहीं करवाते ।आदिवासी समाज कभी माफ नहीं करने वाला। पीसीसी चीफ ने आगे राज्य के सीएम शिवराज पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं कैमरे की राजनीति । यह कैमरे की राजनीति चलने वाली नहीं है। सरकार के 18 साल के पाप ऐसे नहीं धुलेंगे। ऐसी केवल 10 फीसदी घटना ही सामने आती हैं।Read More: सीएम शिवराज सिंह आज सीधी पेशाब कांड के पीड़ित से करेंगे मुलाकात, आरोपी पर हुई बुलडोजर कार्रवाई
Comments (0)