CM Bhupesh Baghel : कर्नाटक चुनाव में मतदान की तारीख समीप आते ही कांग्रेस और भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक दे रही हैं. प्रचार की गहमागहमी के बीच बेंगलुरु पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि मतदाताओं से वायदों को पूरा करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस जो कहती है, वह करती है.
बेंगलुरु के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए पांच वादों का जिक्र किया. उन्होंने गृह ज्योति योजना के तहत प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दिए जाने की जिक्र करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रत्येक घरेलू कनेक्शन पर 400 यूनिट बिजली पर हाफ रेट किया गया है. इसमें 2 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन में 3200 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है.
प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया (CM Bhupesh Baghel )
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि जो वो कहते हैं, उसे पूरा नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री ने विदेश से काला धन लाने, हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालने की बात कही थी, लेकिन आज तक पूरा नहीं हो पाया. अडानी के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए कैसे गए, इसके बारे में कोई जांच नहीं होती. यहां विधायक के घर से छह करोड़ पकड़ा जाता है, लेकिन यहां ईडी और आईटी नहीं है. भ्रष्टाचार मुक्त की बात करने वाली पार्टी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है.
Nitin Nabin: सीएम भूपेश बघेल के रामराज्य लाने के बयान पर प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन का पलटवार, कहा रामराज्य बनाने में 100 जन्म लेना पड़ेगाhttps://ind24.tv/nitin-nabin-nitin-nabin-on-the-statement-of-cm-bhupesh-baghel-coming-to-ramrajya-state-co-incharge-nitin-nabin-retaliated-said-it-will-take-100-births-to-make-ramrajya/
CM Bhupesh Baghel :मुख्यमंत्री ने कहा कि देश नहीं बिकने दूंगा का नारा दिया था, लेकिन आज स्थिति क्या है. जहां नौ रत्न है, जो बिक गए, या बिकने के कगार पर हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को जिस तरह से धमकी दे रहे हैं. किस शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है, कर्नाटक की जनता देख रही है, समझ रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री प्रचार मंत्री बन गए हैं. जिस तरह से नार्थ ईस्ट जल रहा है, सीमा में जवान शहीद हो रहे हैं, उनके लिए एक शब्द नहीं है. प्रचार में कर्नाटक में जनता के हित में क्या करेंगे, उसकी कोई चर्चा नहीं है. केवल अपनी बात कह रहे हैं.
इन वायदों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्नाटक के मतदाताओं को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं, उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ का एक बार फिर जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव में राहुल गांधी ने जो वादा किया था, उसे हमने पूरा किया. चाहे वह किसानों की ऋण माफी हो या फिर 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी की बात हो. सरकार बनने के चंद घंटों में उसे पूरा किया.
Comments (0)