dewas news - देवास में रियासत काल में होली के पर्व के चलते हुए प्रमुख चौराहों व बाजारों में रंगोली प्रदर्शित किए जाने की परंपरा थी, लेकिन दौड़ती-भागती व आपाधापी वाली इस जिंदगी में यह परंपरा पूरी तरह समाप्त हो चुकी थी, (dewas news) लेकिन शहर के कला प्रेमियों ने एक बार फिर रियासतकालीन परंपरा को पुनर्जीवित करने का बीडा उठाया और कलाकारों ने एक दर्जन से अधिक रंगोली की प्रदर्शनी लगाई ।
रंगोली को बडी संख्या में शहरवासियों ने खूब पसंद किया
प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार स्व. राजकपूर, श्री कृष्ण - राधा और फ़िल्म कलाकार नाना पाटेकर सहित अन्य विषयों पर बनाई गयी रंगोली। इस प्रदर्शनी का आकर्षण का केंद्र रही,जिसे दर्शको ने खूब सराहा । यह प्रदर्शनी होली के दिन और धुलेंडी के दिन 2 दिन के लिए लगाई गयी है। रंगोली को बडी संख्या में शहरवासियों ने देर रात तक अवलोकन कर इसको खूब पसंद किया ।
स्थानीय क्लब शहीद भगत सिंह परिवार के कलाकारों ने रंगोली की प्रदर्शनी आयोजित की
देवास के एक स्थानीय क्लब शहीद भगत सिंह परिवार के सदस्यों ने कलाकारों को बढावा देने के लिए रंगोली की प्रदर्शनी आयोजित की । दरअसल रियासतकाल में देवास के तत्कालीन महाराजाओं द्वारा ठीक इसी तरह होली पर्व पर अपनी प्रजा के मनोरंजन के लिए रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता था, लेकिन बदलते युग में यह परंपरा विलुप्त सी हो गई थी। जिसे पुनर्जीवित करने का बीडा समाजसेवियों द्वारा अपने-अपने क्लबों के माध्यम से उठाया गया और रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया और करीब 10 वर्ष पूर्व शुरू की गयी इस प्रदर्शनी को यह 11 वां वर्ष है ।
रंगोली प्रदर्शनी में देश में चल रहे ज्वलंत मुद्दो को शामिल किया
इस रंगोली प्रदर्शनी में वर्तमान में देश में चल रहे ज्वलंत मुद्दो को रंगोली के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया । साथ ही कई संदेश भी रंगोली के माध्यम से दिए गए । प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार स्व. राजकपूर, श्री कृष्ण -राधा और फ़िल्म कलाकार नाना पाटेकर सहित अन्य विषयों पर बनाई गयी रंगोली रही ।
रंगोली की लोगों ने दिल खोलकर तारीफ़ की
इस प्रदर्शनी का आकर्षण का केंद्र रही, जिसे दर्शको ने खूब सराहा । बनाई गयी रंगोली की भी लोगों ने दिल खोलकर तारीफ़ की । दर्शकों के अनुसार रंगोली में प्रदर्शित की गई हर छवि यह दर्शाती है कि, कला हर चुनौती को अभिव्यक्त करने को तैयार है और भारी की संख्या में दर्शक रंगोली की इस कला को देखने के लिए पहुँचे ।
रंगोली को इस बार विशेष रूप से बनाया गया है
रंगोली की कलाकृति को देखकर इसे बनाने वाले कलाकार मनोज पँवार ने भी दिल खोलकर तारीफ की गई । कलाकार के अनुसार प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार स्व. राजकपूर, श्री कृष्ण - राधा और फ़िल्म कलाकार नाना पाटेकर सहित अन्य विषयो के चित्र की रंगोली को इस बार विशेष रूप से बनाया गया है ।
ये भी पढ़ें - MP News: बैतुल के युवा सबसे बड़ा साफा बांध कर गिनीज बुक में दर्ज कराया अपना नाम
Comments (0)