बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) सोशल मीडिया पर एक बयान से बौखला गए हैं। सोशल मीडिया पर एक अनाम अखबार की वायरल कटिंग के जवाब में बागेश्वरधाम प्रशासन ने बयान जारी किया है। इस मामले में अखबार में छपी खबर को पूरी तरह से झूठा और भ्रामक बताया गया है। माना जा रहा है कि यह स्पष्टीकरण बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) की ओर से आया है ताकि किसी भी राजनीतिक विवाद को रोका जा सके।
जानिए क्या लिखा अखबार ने (Dhirendra Shastri)
अखबार ने लिखा की- "कांग्रेस के समर्थन में धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) मध्य प्रदेश में करेंगे 121 किमी की पैदल यात्रा। कई दिनों से प्रयासरत थे कमलनाथ मुलाकात भी की थी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री भी अहम भूमिका निभाएंगे। हाल ही में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की लगभग आधे तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी। धीरेन्द्र शास्त्री 121 किमी की पैदल निकालेंगे। वो लोगों को आपस में जुड़ने का संदेश भी देंगे।"
'ये खबर बदनाम करने की साजिश है'- बागेश्वरधाम सरकार
वहीं बागेश्वरधाम सरकार के ट्वीटर हैंडल से सफाई आई है। जिसमें कहा गया है कि, बागेश्वर धाम सरकार ना किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और ना रहेंगे। उनकी सिर्फ एक ही पार्टी है। वो है हनुमान जी की पार्टी। जिसका झंडा है भगवा ध्वज। ये खबर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है।
CM शिवराज सिंह चौहान 27 हजार श्रमिकों के खातों में भरेंगे खुशियां, ट्रांसफर करेंगे 605 करोड़ रुपये
Comments (0)