मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने 18 फरवरी को नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात कमलनाथ के आवास पर करीब तीस मिनट चली। सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ से कुछ बिंदुओं पर चर्चा हुई है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भी उनसे बात हुई है। मैं 40 साल से उनके साथ हूं। जहां कमलनाथ होंगे मैं वहीं रहूंगा। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ आज भी कांग्रेस में हैं, कल भी कांग्रेस में हैं, लेकिन, परसों का पता नहीं। हमारी प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से कोई नाराजगी नहीं है, वो अपना बच्चा है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने 18 फरवरी को नई दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात कमलनाथ के आवास पर करीब तीस मिनट चली।
Comments (0)