CG NEWS : रायपुर। सोशल मीडिया अपनों से जुड़े रहने और सामाजिक जीवन में अपनी गतिविधियों और कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का माध्यम है. लेकिन आजकल बहुत से लोग इसका दुरुपयोग भी कर रहे हैं। और लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया को हैक करके कई शातिर लोग जहां पैसों की डिमांड कर रहे हैं वहीं लोगों के निजी जीवन में भी दखल अंदाजी कर रहे हैं. यही कारण है कि सोशल मीडिया की वजह से आए कई मामले अब थानों तक पहुंच रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हुआ जहां सोशल मीडिया में गलत तरह का कमेंट करना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करने वाले एक युवक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।
IPC की धाराओं 294, 504 के तहत केस दर्ज
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद मामले को सज्ञान में लेते हुए रायपुर की पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस हरकत को करने वाले को पुलिस ढूंढ रही है। जानकारी के अनुसार केस रायपुर के सिविल लाइंस थाने में दर्ज किया गया है। कांग्रेस के नेताओं ने शिकायती आवेदन दिया था। रायपुर पुलिस का कहना है कि का रहने वाला समीर साहू ने फेसबुक पर कुछ अश्लील बातें CM बघेल के खिलाफ लिख दीं। पुलिस ने समीर के खिलाफ IPC की धाराओं 294, 504 के तहत केस दर्ज किया है। ये भी देखा जा रहा है कि क्या समीर का किसी राजनीति संगठन से कनेक्शन है या नहीं। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस इसे जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।Read More: CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल रायपुर और राजनांदगांव में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे.
Comments (0)