मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट तेज हो गई हैं। दौरो पर दौरे होने लगे हैं। आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। रोज की ही तरह आज भी पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath)ने सीएम शिवराज सिंह से सवाल पूछा तो वहीं दूसरी ओर सीएम ने भी कमलनाथ (Kamal Nath) के ऊपर आज एक ओर कांग्रेस के वचन पत्र का सवाल दाग दिया। सीएम ने कांग्रेस के बचन पत्र को झूठ पत्र करार दिया।
कामलनाथ (Kamal Nath) ने सीएम शिवराज सिंह पर साधा निशाना
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने रोज की ही तरह आज भी सीएम शिवराज सिंह पर निशाना साधा हैं। उन्होंने ट्वीटकर लिखा कि, शिवराज जी जरा अपनी घोषणा मशीन की ओर भी ध्यान दीजिए। पिछले चुनाव में नारी शक्ति के लिए आपने जो असत्य वचन जारी किया था, इसमें एक वादा यह भी था कि, नि: संतान गरीब महिलाओं को मातृत्व के अनुभव से वंचित ना रहना पड़े, इसलिए आईवीएफ द्वारा गर्भधारण के खर्च में 100% सहायता दी जाएगी।
कांग्रेस को विकास नहीं दिखता
वहीं आज सीएम शिवराज सिंह ने भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया। इसके बाद सीएम मीडिया से रूबरू हुए। प्रदेश में चल रही बीजेपी की विकाश यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, जो हमारी विकास यात्रा चल रही है निरंतर विकास के काम करते हुए आगे बढ़ रही है। अब तक विकास यात्रा में 20 हज़ार 606 लोकार्पण हो चुके हैं। 15 हज़ार 457 भूमि पूजन हुए हैं। 20 हज़ार 606 काम ऐसे हैं जो पूरे हो गए हैं उनको लोकार्पित किया गया है लेकिन कांग्रेस को यह विकास नहीं दिखता। अब वो देखना नहीं चाहते तो नहीं दिखेगा लेकिन जमाना देख रहा है। जनता की समस्याओं का निराकरण करते हुए लगातार नवाचार करते हुए विकास यात्रा आगे बढ़ रही है।
कांग्रेस ने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया
रोज की तरह आज भी सीएम शिवराज ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से सवाल पूछा। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि, जवाब तो वह देते नहीं हैं, लेकिन सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि उनका एक और महाझूठ पत्र बनाने का अभियान चल रहा है। पहले के झूठ पत्र को मैं बेनकाब कर रहा हूं। कांग्रेस और कमलनाथ जी ने माताओं-बहनों को वचन देते हुए कहा था कि, ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को 10-10 सिलाई मशीन देंगे और उनको प्रशिक्षण देंगे। उन्होंने 10 सिलाई मशीनों का वचन दिया और पूरा नहीं किया। सवाल तो उठेंगे, जवाब उनको देना चाहिए नहीं तो जनता देखेगी।
ये भी पढ़ें - Bhopal AIIMS: भोपाल एम्स में मरीजों को भोजन में मिलेगा मिलेट्स, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने की तारीफ
Comments (0)