Bhopal: प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह(Bhopal-Indore Metro) वडोदरा में भोपाल एवं इंदौर मेट्रो ट्रेन के लिए फ्रांस की अल्सटोम ट्रांसपोर्ट इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले मेट्रो ट्रेन सेट की यूनिट का शुभारंभ करेंगे। कंपनी एक हजार 400 करोड़ रुपये में भोपाल और इंदौर मेट्रो ट्रेन के लिए बोगियां बनाएगी। एक ट्रेन यूनिट में तीन बोगियां होंगी।
भूपेंद्र सिंह करेंगे यूनिट का निरीक्षण
नगरीय विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बोगियों को इस तरह बनाया जा रहा है कि उसमें 900 से अधिक यात्री सफर कर सकें। सरकार का प्रयास है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभावी होने के पहले ट्रायल रन (Bhopal-Indore Metro) प्रारंभ हो जाए। इसके लिए तेजी के साथ काम चल रहा है। विभागीय मंत्री 13 मार्च को बड़ोदरा में मेट्रो ट्रेन सेट की यूनिट का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान मंत्री भूपेंद्र सिंह यूनिट का निरीक्षण भी करेंगे।
तेजी से हो रहा भोपाल और इंदौर मेट्रो का काम
गौरतलब है कि भोपाल और इंदौर में मेट्रो निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। जहां तक भोपाल की बात है तो यहां पिलर और गर्डर लांचिंग का काम पूरा हो चुका है। अब मेट्रो स्टेशन और पटरी बिछाने का काम तेजी से चल रहा है।
Comments (0)