आगामी विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने इंदौर में (MP Elections 2023) बड़ा बदलाव किया है। बीजेपी ने प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी की जगह अब इंदौर संभाग का प्रभारी राघवेंद्र गौतम को बनाया गया है। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव में (MP Elections 2023) कुछ ही महीने बचे हैं। इसी कड़ी इंदौर में बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व ने बदलाव करते हुए नए संभागीय के पद पर राघवेंद्र गौतम को बिठाया गया है।
कौन हैं राघवेंद्र गौतम जिन्हें बीजेपी ने बनाया इंदौर संभाग का प्रभारी ?
राघवेंद्र गौतम शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। वह लंबे समय तक संघ के प्रचारक भी रहे हैं। वो जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। राघवेंद्र गौतम को कुशल संगठक माना जाता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेता संगठन से जुड़े मामलों और निर्णयों में उनके सुझावों को पूरा महत्व देते आए हैं। वह पूर्व में सीहोर और रीवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक भी रह चुके हैं। वहीं अब उन्हें इंदौर संभाग के प्रभारी के रूप बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जो आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।गौरतलब है कि राघवेंद्र बीजेपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य होने के साथ ही बड़वानी जिले के प्रभारी की भूमिका निभा रहे थे। कुछ महीने पहले ही उन्हें प्रमोट कर इंदौर संभाग का सह प्रभारी बनाया गया था. इसके बाद अब उन्हें संभाग प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है
READ MORE: India Population: जनसंख्या में चीन को पछाड़कर आगे निकले भारतीय, UNFPA ने जारी की रिपोर्ट
Comments (0)