इंदौर स्थित ईडी ऑफिस पर कुछ दिनों पहले हुए युवक कांग्रेस के प्रदर्शन का मामला अब और राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है, जहां युवा कांग्रेस के द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में पुलिस के द्वारा धारा 188 और 353 के तहत कुछ युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
ईडी के द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का दौर लगातार जारी है
वहीं आप भाजपा नेताओं के द्वारा पुलिस कमिश्नर को पत्र सौंपकर मांग करी गई है कि युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया जाए, क्योंकि उनके द्वारा राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ पर कालिख पोती गई है। दरअसल, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते ईडी के द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ का दौर लगातार जारी है।
ये भी पढे़- राष्ट्रपति पर रंजन की विवादित टिप्पणी पर बोले राकेश टिकैत-बात को न बढ़ाकर विकास पर ध्यान दे भाजपा
युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है
इसी कड़ी में देशभर में कांग्रेस के द्वारा इस पूछताछ का विरोध किया जा रहा है, इसी कड़ी में कुछ दिनों पूर्व युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों के द्वारा इंदौर में ईडी दफ्तर पर प्रदर्शन कर ईडी कार्यालय का नाम बदलकर भाजपा कार्यालय करने का प्रयास किया गया था, जिसमें एक युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने काली स्याही दफ्तर के बोर्ड को पोत दिया था, जिसमें अब ईडी कार्यालय बोर्ड पर अंकित अशोक स्तंभ पर काली स्याही पूत जाने के मामले में भाजपा नेता सुमित मिश्रा के द्वारा एक पत्र और वीडियो क्लिपिंग पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी को सौंपा गया है, जिसमें उनके द्वारा राष्ट्रीय चिन्ह पर कालिख पोतने के चलते युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की गई है, वहीं अब युवा कांग्रेस के पदाधिकारी खुद पर पंजीबद्ध हुए इन अपराधों को सरासर गलत बता रही है।
Comments (0)