आज AICC कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति बनाएगी। साथ ही प्रत्याशियों के नामों पर मंथन होगा। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लद्दाख तक हवा
AICC कार्यालय में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि “हम 101% मध्य प्रदेश का चुनाव जीतेंगे।” लद्दाख परिषद चुनाव में मिली जीत को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कन्याकुमारी से लद्दाख तक हवा है।प्रत्याशियों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस मध्य प्रदेश में अभी तक अपने प्रत्याशियों की एक भी लिस्ट जारी नहीं कर पाई है। कांग्रेस की प्रत्याशियों के नामों को लेकर कई बैठकें हुईं, लेकिन उनका कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि बीते शनिवार को हुई बैठक के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने 6-7 दिन बाद उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने की बात कही थी।Read More: चुनाव तारीखों के ऐलान के कुछ घंटे पहले पन्ना ,कटनी और बैतूल को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात
Comments (0)