रायपुर- Assembly elections 2023 in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेके राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने अपने तीसरी सूची जारी कर दी है। जिसमें 11 प्रत्याशियों के नाम ऐलान किया गया है।
जिसमें बैकुंठपुर से आकाश जयसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिकसेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे,जैजैपुर से दुर्गालाल केंवत,कसडोल से लेखराम साहू,गुण्डरदेही जसवंत सिन्हा,दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा,पंडरिया से चमेली कुर्रे बस्तर से जगमोहन बघेल,जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को उम्मीदवार बनाए गए है। अब तक कुल 33 सीटों पर 'आप' उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बस्तर समेत जगदलपुर,कसडोल,दूर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी उतारे है। छग के पूरे 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है।
MP/CG
Comments (0)