Indore: इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर अब सुविधाएं और भी बेहतर बनाने कि कोशिश की जा रही है। बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट पर विदेशी उड़ान कंपनियों के विमान उतारने की तैयारी की जा रही है। रनवे बड़ा करने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। अभी रनवे 2754 मीटर लंबा है, जबकि विदेशी उड़ानों के लिए करीब साढ़े तीन हजार मीटर लंबा होना जरूरी है।
मुख्यालय को भेजा गया प्रस्ताव
पिछले साल प्रधानमंत्री के नए विमान एयर इंडिया (Indore Airport) वन बोइंग 777 की लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट के टर्न पैड चौड़े किए गए थे। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यह रनवे एटीआर और एयरबस 320 विमानों के लिए तो उपयुक्त है, लेकिन बड़े विमानों के लिए छोटा पड़ जाता है। इसके विस्तार की तैयारी की जा रही है। इसके लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। अनुमति आते ही काम शुरू किया जाएगा। प्रबंधन को प्रदेश सरकार से 20 एकड़ जमीन मिल चुकी है। जिसमें विस्तार के काम किए जाएंगे।
रनवे छोटा होने के कारण नही आते बड़े विमान
कुछ साल पहले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने दुबई दौरे के समय वहां की अमिरात एयरलाइंस से इंदौर से उड़ान संचालित करने के लिए कहा था। जब इस संबंध में बातचीत आगे बढ़ी तो पता चला कि इंदौर का रनवे छोटा है।
ये होगा फायदा
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन बताते हैं कि विदेशी एयरलाइंस के विमान बड़े होते हैं। इनकी यात्री संख्या भी ज्यादा होती है। अगर इंदौर से ये उड़ानें शुरू हो जाएं तो ज्यादा संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे। इससे किराया भी कम होगा।
कुछ ऐसा है इंदौर एयरपोर्ट-
- 729 एकड़ में बना है।
- 20 एकड़ जमीन राज्य सरकार से मिली।
- 2754 मीटर लंबा रनवे।
- 26 विमानों की पार्किग।
- नया एटीसी भवन मंजूर।
- 70 उड़ानों की प्रतिदिन आवाजाही
- सप्ताह में एक दिन दुबई उड़ान।
- जल्द शुरू होगी शारजाह उड़ान।
- जनवरी में ढाई लाख यात्रियों ने किया था सफर।
Read More- CM Shivraj: सीएम शिवराज आज सड़कों के कायाकल्प के लिए निकायों को जारी करेंगे पहली किस्त
Comments (0)