राज्य में सब्जियों की बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस के सीनियर नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य की शिवराज सरकार पर तीखा प्रहार किया है। पीसी शर्मा ने कहा कि, लोग टमाटर की चटनी खा लिया करते थे, एक बार 50 रुपये टमाटर हुआ था तो भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी ने सड़क में बैठना शुरु कर दिया था।
बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी पर पीसी शर्मा का प्रहार
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आगे बीजेपी को घेरते हुए कहा कि, जिस महंगाई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने साल 1998 वें में विरोध किया था, वो विरोध प्रदर्शन तो अब करने की जरुरत हैं। पूर्व मंत्री ने आगे दावा करते हुए कहा कि, जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो जनता को मंहगाई से राहत मिलेगी।
सब्ज़ियों के भाव इन दिनों आसममान छू रहे हैं
सब्ज़ियों के भाव इन दिनों आसममान छू रहे हैं। टमाटर के दाम पहले ही अपने लाल आंखे दिखा रहे थे, अब मिर्ची और धनिया भी कतार में लग गए हैं। सब्ज़ी मंडी में टमाटर 180 रुपए किलो तक बिक रहा हैं। मिर्ची का भाव 200 रुपए किलो। बढे हुए भाव की इस रेस में धनिया, टमाटर और मिर्ची से भी आगे निकल गयी। बाजार में धनिया का भाव 300 रुपए किलो तक पहुँच गया। बाजार में अदरक का भाव भी 240 रुपए किलो रहा।
Comments (0)