मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जहां एक तरफ प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है, वहीं दूसरी तरफ चुनाव प्रचार अभियान को भी तेज कर दिया है। गुरुवार को हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में रणनीति को लेकर मंथन हुआ है। जिसके बाद अब प्रदेश में मोदी-शाह से लेकर केंद्रीय मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे भी होंगे। वहीं इस बैठक में रोड शो को लेकर भी रणनीति बनाई गई है।
नेताओं की सभाओं को लेकर भी चर्चा की गई
इस कोर कमेटी की बैठक में सभी नेताओं से अलग-अलग इलाकों में केंद्र के नेताओं की सभाओं को लेकर भी चर्चा की गई। क्षेत्रवार समीकरण के हिसाब से पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के चुनावी दौरे, सभाएं कराने पर चर्चा हुई।इन्हें मिली नाराज होकर घर बैठे वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी
वहीं नाराज होकर घर बैठे वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी प्रह्लाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया संभालेंगे। इसमें कुछ वरिष्ठ नेताओं के घर पार्टी के सीनियर लीडर जाएंगे और कुछ कार्यकर्ताओं से फोन पर बात करेंगे। बीजेपी विधानसभा चुनाव में इस बार कोई भी चूक नहीं करना चाहती, जिससे विपक्ष को कोई मौका मिले। लिहाजा हर एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। बता दें कि बीजेपी चार बार में कुल 136 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब 94 सीटों पर प्रत्याशी घोषित होने हैं।Read More: मध्य प्रदेश शासन का राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान समारोह रद्द, इस वजह से लिया गया फैसला
Comments (0)