Bhopal: जापानी इंसेफेलाइटिस(जापानी बुखार) का टीका आज मंगलवार यानी 27 फरवरी से सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लगाया जाएगा। यह टीका 1 से 15 साल तक के बच्चों को मुफ्त में लगेगा। राजधानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, हमीदिया हॉस्पिटल, जिला जयप्रकाश चिकित्सालय, सिविल अस्पताल बैरागढ़, सिविल अस्पताल डॉ. कैलाशनाथ काटजू आदि में भी लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में 9 लाख बच्चों को सिंगल डोज लगाए जाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी तैयारियां भी पूर्ण कर ली है।
जापानी इंसेफेलाइटिस(जापानी बुखार) का टीका आज मंगलवार यानी 27 फरवरी से सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी लगाया जाएगा।
Comments (0)